चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर धरना देने पर TMC नेताओं को हिरासत में लिया गया, बीजेपी बोली- शाहजहां को बचाने के लिए हो रहा प्रदर्शन

By अभिनय आकाश | Apr 08, 2024

केंद्रीय एजेंसियों केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), और आयकर विभागके वर्तमान प्रमुखों को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर 24 घंटे का धरना देने के लिए सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को हिरासत में लिया गया। टीएमसी के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में डेरेक ओ'ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, साकेत गोखले और सागरिका घोष, विधायक विवेक गुप्ता, पूर्व सांसद अर्पिता घोष, शांतनु सेन और अबीर रंजन विश्वास और पार्टी के छात्र विंग वेस्ट बंगाल के उपाध्यक्ष सुदीप राहा ने अपनी मांग पर जोर देने के लिए चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात के बाद विरोध प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: TMC नेता की पत्नी की शिकायत पर NIA अधिकारियों के खिलाफ बंगाल पुलिस ने दर्ज की FIR, एजेंसी ने दी सफाई

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी के अनुसार, वे आम चुनाव से पहले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को गलत तरीके से डराने-धमकाने के लिए भाजपा द्वारा एनआईए के "दुरुपयोग" का मुद्दा उठा रहे हैं। टीएमसी ने एक्स पर लिखा कि हम अपने लोकतंत्र की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने के ऐसे असंवैधानिक प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसी गतिविधियों को समाप्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए एक साथ खड़े होने की प्रतिज्ञा की है। टीएमसी सांसद डोला सेन ने मीडिया से कहा कि भाजपा हमारे खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। जिस तरह से एनआईए, ईडी और सीबीआई काम कर रही है और टीएमसी नेताओं को निशाना बना रही है वह शर्मनाक है। हम चुनाव आयोग से सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Ravi Shankar Prasad ने एनआईए टीम पर हमले को लेकर टीएमसी सरकार पर साधा निशाना

यह विरोध तब आया है जब टीएमसी आरोप लगा रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​​​भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र के इशारे पर विपक्षी दलों को निशाना बना रही हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने टीएमसी के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि देश की जनता जानती है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं बल्कि शाहजहां को बचाने के लिए यह प्रदर्शन हो रहा है। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील