TMC सांसद पर देवी सीता को लेकर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप, भाजपा का पलटवार

By अंकित सिंह | Jan 11, 2021

चुनावी साल में पश्चिम बंगाल में सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे है। इन सबके बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में बनर्जी देवी सीता को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो में कल्याण बनर्जी यह कहते हुए पाए गए हैं कि सीता ने भगवान राम से कहा था कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण द्वारा किया गया था ना कि उसके चलो द्वारा, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता। अब कल्याण बनर्जी के खिलाफ हावड़ा में एफआईआर दर्ज कराया गया है। कल्याण बनर्जी के वायरल वीडियो पर अब भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि कल्याण बनर्जी का बयान गलत है। टीएमसी बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति पसंद करती है इसीलिए वह हमारी परंपरा, रामायण और महाभारत का अपमान कर रहे हैं जिसे हम बचपन से पढ़ते रहे है। लोगों से उन्हें 2021 में जवाब मिलेगा। लॉकेट चैटर्जी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला सीएम होने के बावजूद यहां रेप सबसे ज्यादा होते हैं। उन्हें पहले अपना राज्य देखना चाहिए फिर यूपी, राजस्थान या बिहार देखना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

गर्म मोजे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं या सिर्फ भ्रम? फिजीशियन ने खोला राज, जानें सच्चाई

कश्मीरी कहवा, मछली और साग, राष्ट्रपति भवन में पुतिन की डिनर पार्टी में क्या-क्या खाना परोसा गया?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे वीर सावरकर इम्पैक्ट अवार्ड्स का उद्घाटन, एलजी मनोज सिन्हा होंगे मुख्य अतिथि

Quinton de Kock का विराट रिकॉर्ड, सचिन-रोहित के क्लब में शामिल, भारत के खिलाफ जड़ा 7वां शतक