नई टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाई जाए: नीतीश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2018

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि नई टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर जन वितरण प्रणाली में और भी ज्यादा पारदशिता लाई जाए। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत नये राशन कार्ड एवं लक्षित जन वितरण प्रणाली के अन्तर्गत नई अनुज्ञप्ति के वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नीतीश ने कहा कि बहुत लोगों का नाम राशन कार्ड में छूटा हुआ है, उस पर काफी काम हो रहा है। 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 54-55 हजार पी0डी0एस0 की दुकान होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर और भी ज्यादा ट्रांसपेरेंसी लायी जाए।

प्रमुख खबरें

सकारात्मक रही आज घरेलू बाजार की शुरुआत, Sensex 152 अंक चढ़कर 74,823 पर हुआ ओपन

कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, कहा- पार्टी का इतिहास संविधान का गला घोंटने का रहा है

Maharashtra : खुद को सरकारी अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने कारोबारी से दो करोड़ रुपये ठगे

Supreme Court ने बलात्कार पीड़िता के माता-पिता के मन बदलने पर गर्भपात का आदेश वापस लिया