Beauty Expert Tips: टैनिंग हटाने के लिए एलोवेरा जेल का इस तरह से करें इस्तेमाल, फेस पर आएगा गजब का ग्लो

By अनन्या मिश्रा | Apr 19, 2024

जब भी हम स्किन केयर की बात करते हैं, तो सबसे पहले हमारे जहन में एलोवेरा जेल का नाम आता है। यह पौधा लगभग हर किसी के घर में मिल जाता है। इस पौधे की पत्तियों से जेल निकालकर आप फेस पर अप्लाई कर सकती हैं। वहीं आयुर्वेद में एलोवेरा के पौधे को औषधि बताया गया है। एलोवेरा हमारी स्किन को अनेक तरह से फायदा पहुंचाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से आप टैनिंग की समस्या भी दूर कर सकते हैं।


त्‍वचा के लिए एलोवेरा जेल बहुत अच्छा मॉइस्चराइजर, ब्लीच और सनस्क्रीन की तरह काम करता है। हांलाकि इसको डायरेक्ट फेस पर नहीं अप्लाई करना चाहिए। क्योंकि यह हर किसी की त्वचा पर सूट नहीं करता है। लेकिन आप इसको विभिन्न चीजों के साथ मिक्स फेस पर अप्लाई कर सकती हैं। एलोवेरा जेल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो आपको रंगत को निखारने का काम करता है। साथ ही यह डेड स्किन को भी रिमूव करता है।

इसे भी पढ़ें: Suit For 40 Plus: 40 के बाद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें ये सलवार सूट, दिखेंगी बेहद प्यारी


वहीं गर्मियों में टैनिंग की समस्या आम बात है। ऐसे में अगर आप भी टैनिंग की समस्या का सामना कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से टैनिंग को दूर करने के उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। 


एलोवेरा जेल से दूर होगी टैनिंग की समस्या

एलोवेरा जेल को फेस पर सीधे तौर पर न लगाएं, बल्कि आप इसमें 3 बूंद टी-ट्री ऑयल मिक्स कर फेस पर लगाएं। इसे चेहरे पर कुछ देर तक लगा रहने दें औऱ फिर चेहरे को पानी से धो लें। इस तरह से टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी।


एलोवेरा जेल में कॉफी पाउडर मिक्स कर फेस को स्क्रब करें। सप्ताह में एक बार इस प्रक्रिया को अपनाने से डेड स्किन रिमूव हो जाएगी और आपकी त्वचा में निखार आएगा।


इसके अलावा आप एलोवेरा जेल में 1/2 छोटा चम्‍मच शहद मिक्स कर लें। क्योंकि शहद में भी ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है औऱ यह स्किन को छा नेचुरल मॉइश्चराइज करता है। 


इस जेल में थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर इसको टोनर की तरह फेस पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा के रंग में निखार आएगा और टैनिंग भी दूर होगी।


एलोवेरा जेल में नारियल की 5 बूंद मिक्स कर लें। फिर इससे अपने फेस की मसाज करें। ऐसा करने से फेस पर इंस्टेंट ग्लो आएगा और फेस के दाग-धब्बे भी दूर होंगे।


एलोवेरा जेल में नींबू का रस और नारियल पानी मिक्स कर चेहरे पर अप्लाई करें। बता दें कि यह नुस्खा ऑयली स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद होगा। इससे टैनिंग की समस्या कम होगी और चेहरे पर ग्लो आएगा।


अगर आपको टैनिंग के साथ मुंहासे की भी समस्या है, तो एलोवेरा जेल में पानी मिक्स कर फेस पर लगाना चाहिए। इससे मुंहासे फैलाने वाले बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं और त्वचा पर भी खराब असर नहीं पड़ता है।


आप चाहें को ऐलोवेरा जेल से एंटी टैनिंग फेस पैक भी बना सकती हैं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल में मुल्तानी मिट्टी मिक्स कर फेस पर अप्लाई करें। 

प्रमुख खबरें

झारखंड के स्कूल में शारीरिक गतिविधि के दौरान 11 वर्षीय छात्र की मौत

Gyan Ganga: कथा के जरिये विदुर नीति को समझिये, भाग-11

चुनाव के चलते कर सकते हैं विचार...SC की बड़ी टिप्पणी, क्या 7 मई को केजरीवाल को मिल जाएगी जमानत?

Sanjay Leela Bhansali ने कहा, वह भारत और पाकिस्तान को एक मानते हैं, Heeramandi हमें एक साथ लाती है