चांदी की कीमत में आया उछाल, सोने में भी दिखी मजबूती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2019

नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के साथ औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 910 रुपये उछलकर 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार , आभूषण कारोबारियों की लिवाली से सोने का भाव भी 170 रुपये बढ़कर 35,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद घरेलू मांग बढ़ने से सोने के भाव में मजबूती आई है।

इसे भी पढ़ें: रामदेव पर मेहरबान महाराष्ट्र सरकार, BHEL की जमीन पर इकाई लगाने के लिये आमंत्रित किया

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरकर 1,422 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी बढ़कर 16.17 डॉलर प्रति औंस पर रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में , 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश : 170-170 रुपये बढ़कर 35,670 रुपये और 35,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,400 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही। वहीं , चांदी हाजिर 910 रुपये की बढ़त के साथ 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलिवरी वाली चांदी 1,009 रुपये बढ़कर 40,406 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल एवं बिकवाल क्रमश : 81,000 रुपये और 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा के स्तर पर स्थिर रहा।

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना मामले में पीड़िताओं को मदद देने के लिए सिद्धरमैया को पत्र लिखा

Vastu Tips: 3BHK के घरों में जरूर फॉलो करना चाहिए वास्तु के छोटे-छोटे टिप्स, घर आएगी पॉजिटिव एनर्जी

Yes Milord: राहुल गांधी और लालू यादव को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, चुनाव प्रचार के लिए बेल पर बाहर आएंगे केजरीवाल? इस हफ्ते कोर्ट में क्या-क्या हुआ

T20 World Cup 2024 से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित शर्मा हैं चोटिल