By विंध्यवासिनी सिंह | Sep 19, 2023
जब भी कार का ख्याल आता है तो लोगों के दिमाग में दो ही सेगमेंट विशेष तौर पर आते हैं, जिनमें या तो हैचबैक या SUV। सेडान के बारे में लोगों का इंटरेस्ट थोड़ा कम ही होता है, लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि सेडान लवर की दुनिया में कमी है। कार चलाने के वह शौकीन जिन्हें कंफर्ट के साथ-साथ लग्जरी भी चाहिए वह सेडान की तरफ अपना रुख करते हैं और यही वजह है की मार्केट में सेडान सेगमेंट में एक से एक बेहतरीन गाड़ियों की रेंज पड़ी हुई है। लेकिन आज यहां हम उन सेडान कार की बात करेंगे जो आपको 10 लख रुपए तक के बजट में मिल जाएँगी और जिनका फीचर काफी बेहतरीन है और उनकी माइलेज भी काफी अच्छी है। तो आईए जानते हैं कौन सी है वह पांच गाड़ियां जो सेडान सेगमेंट में टॉप पर चल रही हैं।
1. होंडा अमेज (Honda Amaze)
होंडा की यह कार सेडान सेगमेंट में आती है और लुक वाइस यह काफी खूबसूरत दिखती है, तो वहीं इसके फीचर्स भी काफी कमाल के हैं। इसके प्राइस की बात करें तो इसका बेस प्राइस 7 लाख रुपए से शुरू होता है और टॉप मॉडल आपको 9.6 लाख में मिल जाती है। इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो यह 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर की रफ्तार का माइलेज देती है।
2. हुंडई औरा (Hyundai Aura)
हुंडई औरा को सेडान का एंट्री लेवल कार माना जाता है और यह गाड़ी भी जब लॉन्च हुई थी तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया था। इसका लुक काफी कंपैक्ट है इसके साथ ही इसके फीचर्स काफी बेहतरीन हैं और यह गाड़ी लग्जरी रेंज में आती है। बता दें कि इस गाड़ी की शोरूम प्राइस 6.33 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल इसकी 8.9 लाख की रेंज में आती है। ऑरा आपको पेट्रोल सीएनजी दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध मिलेगी और इसकी माइलेज भी काफी बेहतरीन बताई जाती है।
3. मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मारुति की गाड़ियां देश भर में सबसे ज्यादा बिकती हैं, वह चाहे शहरी इलाके हो, चाहें ग्रामीण इलाके हो मारुति सुजुकी की गाड़ियों की दीवानगी आपको दोनों जगह देखने को मिलेगी। सुजुकी की अगर सिडान की बात करें उसे सेडान सेगमेंट में डिजायर काफी ज्यादा पसंद की जाती है। वहीं अगर इसकी बेस कीमत की बात करें तो यह 6.5 लाख से शुरू होती है तो वहीं इसकी टॉप मॉडल 9.39 लाख तक जाती है। यह गाड़ी आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वेरिएंट में मिलेगी और अगर आप पेट्रोल वेरिएंट के माइलेज की बात करें तो इसकी माइलेज 22.6 1 KMPL तक है। वहीं अगर सीएनजी मॉडल की बात करें तो यह 31.12 km/kg तक आती है।
4. टाटा टिगोर (Tata Tigor)
टाटा मोटर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि लोग टाटा की गाड़ियों को काफी मजबूत मानते हैं और टाटा का एक अलग ही कस्टमर बेस है। बता दें कि अगर आप टाटा के सेडान सेगमेंट में जाते हैं तो टाटा टिगोर को लोगों ने खूब पसंद किया और अगर इस गाड़ी की आप बेस बेस प्राइस की बात करें तो यह 6.3 0 लाख से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 8.90 लाख तक का जाता है। टाटा टिगोर भी आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही ऑप्शन में मिल जाती है। वहीं अगर टाटा टिगोर के पेट्रोल वेरिएंट के माइलेज के बारे में बात करें तो यह 19.6 kmpl तक की है तो वहीं सीएनजी की माइलेज 26.49 km/kg की है।
5. मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz)
जैसा की ऊपर बताया जा चुका है कि मारुति सुजुकी की गाड़ियां देशभर में सबसे ज्यादा बिकती हैं तो सिडान की टॉप फाइव लिस्ट में मारुति सुजुकी की सियाज भी अपना प्रभाव रखती है। बता दें कि सियाज की एक्स शोरूम प्राइस 9.30 से शुरू होता है, तो वहीं सियाज कि अगर मॉडल की बात करें तो इसकी डिजाइन काफी खूबसूरत है तो वहीं इसके फीचर काफी लग्जरियस हैं। माइलेज की बात करें तो सियाज का माइलेज 20.65 kmpl है।
अगर आप भी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा और यह आपकी गाड़ी लेने में मदद करेगा।
- विंध्यवासिनी सिंह