ओलंपिक की तैयारियों में जुटे पहलवान बजरंग पूनिया, अमेरिका में शिविर की समयसीमा 1 महीने बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2021

नयी दिल्ली। ओलंपिक की तैयारियों में लगे पहलवान बजरंग पूनिया का अमेरिका में अभ्यास के समय को एक महीने बढ़ाने को मंजूरी मिल गयी है और अब उनका अभ्यास शिविर फरवरी के पहले सप्ताह तक चलेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में तोक्यो खेलों के लिये क्वालीफाई कर रखा है। वह मिशीगन के क्लिफ कीन कुश्ती क्लब में चार दिसंबर से अभ्यास कर रहे हैं। साइ ने कहा कि एक महीने के अतिरिक्त अभ्यास का खर्चा 11.65 लाख रुपये आएगा और साइ इसका वहन करेगा।

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए वॉर्नर फिट, यह बल्लेबाज भी अपने डेब्यू के लिए तैयार

साइ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह फैसला पिछले सप्ताह मिशन ओलंपिक विभाग की बैठक में किया गया। ’’ विज्ञप्ति के अनुसार पूनिया ने कहा, ‘‘यहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिम है और सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे अभ्यास के लिये बेहतर साथी मिल रहे हैं। यहां अभ्यास कर रहे कॉलेज के लड़के भी अच्छे हैं। मुझे अपने स्तर में बढ़ोतरी के लिये यहां हर तरह की सुविधा मिल रही है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां अभ्यास के लिये जो साथी मिल रहे हैं उनका स्तर बहुत अच्छा है। भारत में मैं अमूमन 74 किग्रा और 79 किग्रा वर्ग के पहलवानों के साथ अभ्यास करता हूं लेकिन यहां मुझे अपने भार वर्ग के पहलवान ही मिल रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya पर धीमी ओवरगति के लिये एक मैच का निलंबन, 30 लाख रूपये जुर्माना

HD Deve Gowda Birthday: देश के 11वें पीएम बने थे एचडी देवगौड़ा, आज मना रहे 91वां जन्मदिन

Haryana Accident: नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत

कन्हैया पर भाजपा के ‘गुंडों’ ने हमला किया, ये हताशा का प्रमाण है : कांग्रेस