त्रिपुरा में कोरोना वायरस के कुल मामले 24,408 हुए, अब तक 265 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2020

अगरतला। त्रिपुरा में शनिवार को कम से कम 278 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 24,408 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 265 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल 6,151 लोगों का उपचार चल रहा है, 17,969 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 23 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 3,78,123 नमूनों की जांच की गयी है।

प्रमुख खबरें

Egypt के Pyramid के पास रेगिस्तान में मिली Nile नदी की पुरानी शाखा, हैरान हुए वैज्ञानिक भी

अफगानिस्तान में भारी बारिश के चलते बाढ़ में कम से कम 50 लोगों की मौत

Delhi High Court ने Jackie Shroff के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की, संस्थाओं को अभिनेता के नाम, आवाज का उपयोग करने से रोका

Maddock Films के रोमांटिक ड्रामा के लिए Siddharth Malhotra और Kriti Sanon एक साथ आए?