चीन के साथ व्यापार वार्ता ‘बहुत अच्छी’ चल रही है- डोनाल्ड ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका और चीन के बीच शुल्क संबंधी विवाद सुलझाने के लिए दोनों देशों के शीर्ष वार्ताकारों की बृहस्पतिवार को शुरू हुई बैठक के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार वार्ता ‘बहुत अच्छी’ चल रही है। अमेरिकी व्यापार वार्ताकार बृहस्पतिवार को बीजिंग पहुंचे और रात्रिभोज के साथ वार्ता शुरू हुई।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने पाकिस्तान पर जताया संदेह कहा- ''पाक पर कैसे विश्वास करें यूएस''

बैठकें शुक्रवार पूरे दिन भर चलेंगी। चीन के साथ जारी व्यापार वार्ता की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन के साथ हमारी व्यापार वार्ता और अन्य देशों के साथ हमारी व्यापार वार्ताएं एवं अन्य वार्ताएं अच्छी चल रही हैं।’’

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने गोलन हाइट्स पर इजरायल की संप्रभुता को मान्यता का समर्थन किया

उनसे यह भी पूछा गया कि क्या मुलर रिपोर्ट जारी होने का इस वार्ता पर असर पड़ रहा है। मीडिया की कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन कोई कदम उठाने से पहले मुलर रिपोर्ट जारी होने की प्रतीक्षा कर रहा है।  ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं नहीं कह सकता है कि चीन सहित अन्य देशों पर इसका प्रभाव पड़ेगा या नहीं पड़ेगा।’’ ट्रम्प ने कहा, ‘‘यदि आप अन्य देशों की ओर देखें, यदि आप अन्य देशों की अर्थव्यवस्था देखें तो हम विश्व में आर्थिक रूप से सबसे आगे हैं।’’

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि