उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2021

फतेहपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बृहस्पतिवार की देर शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की मौत हो गयी है और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। थरियांव थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेन्द्रनाथ राय ने शुक्रवार को बताया कि कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर आंबापुर गांव में बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही एक बाइक को कुचल दिया।

इसे भी पढ़ें: मायावती का ऐलान, आगामी विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी बसपा

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइिकल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जिनकी पहचान गाजीपुर क्षेत्र के इन्द्रो गांव निवासी चंद्रशेखर (40) व उसके छह साल के बेटे शुभम और हासिमपुर गांव के रामबरन (41) के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया कि हादसे के जिम्मेदार ट्रक को पकड़ लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: साक्षी महाराज का दावा- ओवैसी ने बिहार में भाजपा की मदद की, अब बंगाल और यूपी में भी करेंगे

सरकारी अस्पताल में तीनों के शवों का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। एक अन्य सड़क हादसे के बारे में खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आर.के. सिंह ने बताया कि नौबस्ता रोड़ पर रात करीब आठ बजे एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे इस दुर्घटना में लाडलेपुर गांव निवासी राकेश (45) की मौत हो गयी है और उसके साथ पीछे बैठे अमित (30) को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है। राकेश का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar