नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतू' का ट्रेलर रिलीज, अब तक का सबसे मजेदार रोल

By रेनू तिवारी | May 19, 2020

देश में लॉकडाउन भले ही लगा हो लेकिन सिनेमा ने लोगों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। सिनेमाघर में भले ही फिल्में रिलीज न हो रही हो लेकिन ओटीटी पर हर हफ्ते नयी फिल्म या वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतू' को भी 22 मई को जी5 पर मेकर्स रिलीज करने जा रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जन्मदिन के दिन उनकी फिल्म घूमकेतू का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। हर फिल्मों की तरह नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में भी कमाल की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोल घूमकेतू में काफी अलग है। नवाज ने हमेशा पर्दे पर चेलेंजिंग रोल किया है।

इसे भी पढ़ें: डिजाइनर सिल्वर ज्वेलरी के साथ रवीना टंडन ने पहना पठानी कुर्ता, क्या आपको पसंद आया नया लुक

घूमकेतू का किरदार अब तक की सभी फिल्मों से अलग हैं। इस फिल्म में नवाज एक राइटर का किरदार निभा रहे हैं। ये राइटर ऐसा हैं जिसकी स्क्रिप्ट किसी को पसंद नहीं आ रही हैं। नवाज के अलावा फिल्म में निर्देशक अनुराग कश्यप भी एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं। अनुराग कश्यप फिल्म में भ्रष्ट पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। उसके घूस लेने से पूरा पुलिस स्टेशन परेशान हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह. सोनाक्षी सिंहा जैसे कई बड़े किरदार भी अपनी स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने भेजा तलाक का कानूनी नोटिस, जानें क्यों होना चाहती हैं अलग

आपको बता दें कि घूमकेतू के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस साल दो और बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फिल्म बोले चूड़िया में नवाज एक रोमांटिक आदमी के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में भी नवाज के साथ अनुराग कश्यप नजर आएंगे। इसके बाद साल के अंत तक फिल्म रात अकेली है रिलीज होने वाली थी। लॉकडाउन के कारण अभी उस फिल्म का भविष्य क्या है इसकी जानकारी नहीं हैं। 

 यहां देखें घूमकेतू का ट्रेलर

प्रमुख खबरें

Elon Musk टेस्ला की स्वचालित ड्राइविंग तकनीक को बढ़ावा देने के प्रयासों के बीच बीजिंग पहुंचे

BJP बंगाल के लोकाचार के खिलाफ है: तृणमूल कांग्रेस नेता, Abhishek Banerjee

Indian Coast Guard के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, Pakistan की नशाखोरी की साजिश की नाकाम

China के ग्वांग्झू में आए तूफान में पांच लोगों की मौत