मप्र के छतरपुर में तंत्र-मंत्र के शक में आदिवासी की पीट-पीटकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2025

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में तंत्र-मंत्र के शक में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

खजुराहो के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) मनमोहन बघेल ने कहा कि बमीठा थानांतर्गत झमटुली गांव में लोगों की भीड़ ने कामता आदिवासी की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज किया।

उन्होंने कहा कि कामता की हत्या के सिलसिले में दो से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। बघेल ने बताया कि कामता झाड़-फूंक का काम करता था और कुछ ग्रामीणों को उस पर तंत्र-मंत्र करने का संदेह था। उन्होंने कहा कि घटना के असली कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

IndiGo की उड़ानें कब होंगी सामान्य? दिल्ली एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे सुधर रही स्थिति, यात्रियों के लिए जरूरी सूचना

तेलंगाना का 2047 तक 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य, ग्लोबल समिट में होगा खुलासा

हैदराबाद में दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की धमकी, एयरपोर्ट को आया ईमेल, आपात लैंडिंग के बाद जांच जारी

Priyanka Chopra ने Janhvi Kapoor के जेंडर इक्वालिटी पर विचारों को सराहा, वी द विमेन एशिया इवेंट का वीडियो छाया