By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2024
पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की शनिवार को जारी मतगणना में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाए हुए हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है।
पश्चिम बंगाल की मानिकतला, बगदाह, राणाघाट दक्षिण और रायगंज विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सुप्ति पांडे मानिकतला सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे से 8,627 मतों से जबकि रायगंज सीट से तृणमूल के उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी भाजपा के मानस कुमार घोष से 21,393 मतों से आगे हैं।
उत्तर 24 परगना जिले की बगदाह विधानसभा सीट पर तृणमूल की उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिनय कुमार बिस्वास से 12,444 मतों से आगे हैं। उत्तर 24 परगना जिले के राणाघाट दक्षिण सीट से तृणमूल के उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार बिश्वास से 2,139 मतों से आगे हैं।