बिप्लब देव की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, सात दिनों तक रहेंगे क्वारंटाइन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2020

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की मंगलवार को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है लेकिन उनके परिवार के दो सदस्य हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। देब ने अगले सात दिनों के लिए पृथक-वास में रहने का फैसला किया है। उन्होंने सोमवार देर रात ट्वीट किया, ‘‘ मेरे परिवार के दो सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोई अन्य सदस्य संक्रमित नहीं है।’’ देब ने बताया कि दोनों संक्रमित सदस्य घर पर ही पृथक-वास में हैं। 

इसे भी पढ़ें: शिक्षकों को चपरासी, गार्ड्स और माली बनाना चाहती है त्रिपुरा सरकार, SC में दायर की याचिका 

मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 की जांच में मेरे संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है। अगले सात दिन तक में पृथक-वास में रहूंगा और अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करूंगा। मैं घर से ही काम करूंगा। मैं त्रिपुरा के लोगों का उनकी शुभकामनाओं और दुआओं के लिए शुक्रिया करता हूं। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और हम इसे एक साथ जीतेंगे।’’ सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को रोगाणुमुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि देब के एक सुरक्षा कर्मी के कुछ दिन पहले संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला