त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत में सुधार, हल्की खांसी के अलावा अब और कोई लक्षण नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2020

देहरादून। दिल्ली एम्स में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वास्थ्य अब सामान्य है और हल्की खांसी के अलावा उनमें संक्रमण के और कोई लक्षण नहीं है। सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि उत्तराखण्ड सदन के चिकित्सक डॉ प्रसून श्योराण और मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ एन एस बिष्ट ने बताया कि रावत को हल्की खांसी के अलावा अब संक्रमण के और कोई लक्षण नहीं हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को एंटीबायोटिक और एंटी वायरल दवाएं दी जा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से संक्रमित त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत बिगड़ी, देहरादून से एम्स रेफर 

रावत को सोमवार को परीक्षण के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। इससे पहले हल्का बुखार आने के बाद वह रविवार देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल गए थे जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया था। अठारह दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद वह पृथक-वास में चले गये थे। रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री में भी कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुयी थी।

प्रमुख खबरें

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन समेत 24 पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Paush Durga Ashtami 2025: पौष दुर्गाष्टमी व्रत से देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न, होंगे समृद्ध