मेक्सिको के खाड़ी तट से तीसरी श्रेणी में तब्दील होकर गुजरा उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ग्रेस’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2021

वेराक्रूज (मेक्सिको)। उष्कटिबंधीय चक्रवाती तूफान (हर्रिकेन) ‘ग्रेस’ शनिवार तड़के श्रेणी तीन के एक प्रमुख तूफान के रूप में मेक्सिको के खाड़ी तट से गुजरा जिससे मछली पकड़ने के उद्योग से जुड़े छोटे शहरों और समुद्र तट पर स्थित रिसॉर्ट में बारिश हुई। दो दिनों के भीतर तूफान ने देश में दूसरी बार दस्तक दी है। बृहस्पतिवार को मेक्सिको के मुख्य पर्यटक क्षेत्र के माध्यम से गुजरते हुअ युकाटन प्रायद्वीप को पार करते वक्त तूफान कमजोर पड़ गया था, लेकिन देश के मुख्य भूभाग की तरफ बढ़ते हुए इसने मेक्सिको की अपेक्षाकृत गर्म खाड़ी से फिर से प्रचंड तूफान का रूप ले लिया।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस तो ऐसी नाव हो गई है, जो खुद तो डूबेगी और जो उसमें बैठेगा वो भी डूबेगा: CM शिवराज

अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि दक्षिण-दक्षिणपूर्व टक्सपेन से करीब 55 किलोमीटर दूर शनिवार सुबह दस्तक देते वक्त ग्रेस से 205 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। यह 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। पूर्वानुमान कर्ताओं ने कहा कि ग्रेस जल्दी से कमजोर पड़ जाएगा क्योंकि यह एक पर्वत श्रृंखला के ऊपर भीतर की तरफ घुम जाएगा और मेक्सिको सिटी क्षेत्र सहित देश के मध्य में भारी बारिश करेगा। पूर्वानुमानकर्ताओं ने कहा कि इसके असर से 6 से 12 इंच (15 से 30 सेंटीमीटर) तक बारिश हो सकती है जबकि कुछ-कुछ क्षेत्रों में - अचानक बाढ़, भूस्खलन और शहरी बाढ़ का खतरा भी पैदा कर सकता है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल