Evil Eye Remedy: Financial Crisis से हैं परेशान, काली मिर्च का ये ज्योतिष उपाय भर देगा आपकी तिजोरी

By अनन्या मिश्रा | Jan 31, 2026

कई बार जीवन में आने वाली समस्याएं किसी बुरी नजर का कारण हो सकती हैं। ऐसे में किचन के कुछ ऐसे मसाले होते हैं, जो आपको बुरी नजर से बचाने में सहायता कर सकते हैं। ऐसा ही एक मसाला काली मिर्च है। काली मिर्च के कुछ उपाय जीवन में खुशहाली लाने में मदद कर सकते हैं। यह आपको बुरी नजर से बाहर निकालने में मदद करते हैं। काली मिर्च आपके लिए प्रभावी उपाय साबित हो सकती है।


अगर आपको लगता है कि आपके कार्यों में बाधा आ रही है, या फिर आपके काम बनते-बनते बिगड़ रहे हैं। तो काली मिर्च के कुछ उपाय इस समस्या से आपको बाहर निकाल सकते हैं। माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगी है, तो उसके ऊपर से 7 काली मिर्च घुमाकर उतारने से नजर दोष कम होने लगता है। अगर आप काली मिर्च को लाल धागे में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से बुरी नजर का प्रभाव कम हो सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको काली मिर्च से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।


दूर करें बुरी नजर

अगर आपके ऊपर या फिर आपके घर पर बुरी नजर का प्रभाव है। तो दो काली मिर्च लें और जब घर से बाहर निकलें तो अपने साथ दो काली मिर्च रख दें। दो काली मिर्च आप होनी जेब या फिर कार में रख लें। जब आप घर आएं, तो दोनों काली मिर्च को सड़क पर फेंक दें। यह दोनों काली मिर्च निगेटिव एनर्जी को अवशोषित कर लेती है।


ऐसे काम करता है काली मिर्च का उपाय

काली मिर्च का यह उपाय करने से जातक के जीवन से बुरी नजर और निगेटिव एनर्जी दूर होती है। काली मिर्च को साथ रखने और फिर इसको सड़क पर फेंक दें, तो आपके आसपास की निगेटिव एनर्जी को अवशोषित कर लेता है और दूर करता है। काली मिर्च निगेटिव एनर्जी को दूर करने में मदद करती है। 


काली मिर्च के उपाय करने के फायदे


आर्थिक तंगी से मुक्ति पाएं

आप काली मिर्च का एक आसान उपाय करके आर्थिक तंगी से मुक्ति पा सकते हैं। इसके लिए एक काली मिर्च अपनी पर्स में रख लें। इस उपाय को करने से जीवन में धन लाभ हो सकता है। इस उपाय से आर्थिक तंगी दूर होती है और काली मिर्च की शक्ति से धन की कमी नहीं होती है। साथ ही व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।


नजर दोष से बचाव के उपाय

नजर दोष से बचाव के लिए आप काली मिर्च को घर के मुख्य द्वार पर लटका दें। इस उपाय को करने के लिए 7 काली मिर्च को एक लाल कपड़े में बांधकर द्वार मुख्य पर लटका दें। इससे जीवन में नजर दोष का प्रभाव कम हो सकता है। साथ की सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस उपाय को करने से न सिर्फ आप का घर बुरी नजर से बचाता है। बल्कि यह आपके परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित रखता है। काली मिर्च की शक्ति से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।


दूर होगी निगेटिव एनर्जी

घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करने और निगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए काली मिर्च का उपाय प्रभावी हो सकता है। इसके लिए घर के चारों कोनों में काली मिर्च रख दें। फिर देखिए कैसे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। काली मिर्च की शक्ति से घर-परिवार के सभी सदस्यों का मन शांत और प्रसन्न होता है। बता दें कि यह एक सरल और प्रभावी उपाय है, जोकि घर में सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है और निगेटिव एनर्जी को दूर रखता है।

प्रमुख खबरें

NCP में विलय पर Jayant Patil का बड़ा बयान, बोले- Ajit दादा की अंतिम इच्छा पूरी करें

Weekend पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा स्टफ्ड पनीर कबाब, ये Easy Recipe सबको बना देगी दीवाना.

Ajit Pawar के निधन के बाद NCP Merger पर सस्पेंस, शरद पवार के दावे को तटकरे ने बताया गलत

Patna NEET Case: परिवार का आरोप- सबकी मिलीभगत, CBI से नहीं, कोर्ट निगरानी में हो जांच