पत्नी के उत्पीड़न से परेशान केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो नहीं कर पा रहा पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी

By Rajeev Sharma | Sep 07, 2021

मेरठ, गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में तैनात कमांडो इन दिनों अपनी पत्नी के उत्पीड़न से परेशान है। आरोप है कि पत्नी के उत्पीड़न के कारण न तो वह ठीक तरह से गृहमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी कर पा रहा है और न चैन से रह पा रहा है। कमांडो ने मेरठ में पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि पत्नी ने उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है।


कमांडो ने पत्नी पर आरोप लगाया कि शादी के दूसरे ही दिन जेवर और रुपये लेकर मायके चली गई। उसके परिजन पत्नी को लेने के लिए उसके मायके गए तो उसने आने से इंकार कर दिया। शिकायत की सुनवाई के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। कमांडो के खिलाफ मेरठ के थाना नौचंदी में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज है। जिसकी जांच चल रही है। सिपाही को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


एसएसपी ऑफिस पहुंचे जिला बागपत के थाना खेकड़ा के सैदपुर कला गांव निवासी बल्लू पुत्र रामफल ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में सिपाही है। जो कमांडो की ट्रेनिंग लेने के बाद गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में तैनात है। बल्लू ने बताया कि 10 दिसंबर 2020 में उसकी शादी मेरठ के संजय नगर निवासी आंचल पुत्री अनिल कुमार से हुई थी। उसके मुताबिक शादी के अगले ही दिन आंचल अपने भाइयों के साथ जेवर व नगदी लेकर मायके चली गई थी।


कई दिनों बाद जब उसने व परिजनों ने पत्नी आंचल को लाने का प्रयास किया तो पत्नी ने मेरठ के नौचंदी थाने में उसके और परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ित ने पत्नी व पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी कार्यालय पर सुनवाई कर रहे सीओ संजीव दीक्षित ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सिपाही के खिलाफ नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज है, जिसकी जांच चल रही है। सिपाही को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


प्रमुख खबरें

High Court ने हल्द्वानी में अवैध ‘स्ट्रीट स्टॉल’, पार्किंग पर ठोस कार्ययोजना पेश करने को कहा

मुस्लिम वक्फ संस्थानों को अदालती शुल्क के भुगतान से कोई छूट नहीं है : Gujarat High Court

अदालत ने शिवसेना विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को गंभीर बताया, प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

छत्रपति शिवाजी स्मारक से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम सुतार का निधन, ये हैं उनके सबसे मशहूर कार्य