By रेनू तिवारी | May 15, 2025
टीवी इंडस्ट्री में काम करना काफी ज्यादा मेहनताना और मुश्किल होता है। रोजाना सीरीयल की शूटिंग होती है। इस इंडस्ट्री में उपर बने रहने की भी होड़ होती है। हर टीवी सीरियल को अपनी साख बचाए रखने के लिए टीआरपी में भी उपर आना होता हैं। साल के 18वें हफ्ते के लिए टॉप इंडियन टेलीविज़न शो की ताज़ा टीआरपी रिपोर्ट अब सामने आ गई है। पिछले कुछ हफ़्तों से रूपाली गांगुली का शो अनुपमा दूसरे पायदान पर खिसक गया था। हालाँकि, इस बार इसमें फेरबदल हुआ है और इसने अपनी गद्दी फिर से हासिल कर ली है। उड़ने की आशा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और अन्य जैसे अन्य टॉप शो ने टीआरपी चार्ट के शीर्ष पाँच स्थानों में जगह बनाई है।
अनुपमा
रूपाली गांगुली का शो अनुपमा फिर से नंबर एक पर आ गया है। शो ने संख्याओं में थोड़ी गिरावट के बावजूद स्थिरता बनाए रखी है। इस हफ़्ते इसकी रेटिंग 1.8 रही है। कोठारी और राघव के इर्द-गिर्द का सारा ड्रामा लोगों का मनोरंजन करता नज़र आ रहा है।
उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा के शो उड़ने की आशा को भी 1.8 की टीआरपी रेटिंग मिली है। गॉसिप्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते शो ने टीआरपी चार्ट पर दूसरा स्थान हासिल किया है। अनुपमा की तरह, उड़ने की आशा के नंबरों में भी मामूली अंतर है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के टीवी शो की रेटिंग में इस हफ्ते गिरावट देखी गई है। पिछले हफ्ते 1.8 से, ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते 1.6 पर आ गया है। पुकी के प्रति अरमान का अति सुरक्षात्मक व्यवहार और अभिरा के प्रति अशिष्टता टीआरपी नंबरों को बढ़ाने में बहुत ज़्यादा मदद नहीं करती दिख रही है।
जादू तेरी नज़र
ज़ैन इबाद खान और ख़ुशी दुबे के शो ने टीआरपी चार्ट पर अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है। इस हफ़्ते भी यह शो 1.5 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है। उनकी केमिस्ट्री कुछ ऐसी है जो प्रशंसकों को शो से जोड़े रखती है।
लक्ष्मी का सफर
दीपिका सिंह का शो लक्ष्मी का सफर पिछले दो हफ़्तों से टीआरपी चार्ट में पांचवें स्थान पर है। यह शो फिलहाल जादू तेरी नज़र के बराबर है और इसकी टीआरपी रेटिंग 1.5 है।
जहाँ ज़्यादातर शो की संख्या में गिरावट देखी गई है, वहीं गुम है किसी के प्यार में ने प्रगति दिखाई है। शो की संख्या में मामूली उछाल देखा गया है क्योंकि इस हफ़्ते इसकी रेटिंग 1.2 है। शो में भाविका शर्मा की एंट्री कारगर साबित हुई है।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood