जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ट्रक ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2024

जम्मू। जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में धार रोड पर मंगलवार को तेज गति से गुजर रहे एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले 24 और 26 साल के दो युवा चैत्र नवरात्र के प्रारंभ होने पर पूजा-अर्चना करने दो मोटरसाइकिल से सुकराला माता मंदिर जा रहे थे, लेकिन दूधार नाला के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। यह ट्रक कश्मीर जा रहा था। 


अधिकारी ने बताया कि उधमपुर निवासी रोहित सिंह और शुभम समोत्रा नाम के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अजय कुमार एवं सुनील कुमार नाम के दो व्यक्ति घायल हो गये जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

बोल रहे थे मोदी, अचानक रोका भाषण, फिर जो कहा- हिले 57 मुस्लिम देश!

बांग्लादेशी नेताओं पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा, भारत विरोधी टिप्पणियों पर दे दी सख्त चेतावनी

जहरीली हवा के बीच दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान: निर्माण श्रमिकों को ₹10,000 की मदद, आंशिक वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

आरोप हवा में तैरते रहे, कानून ने ज़मीन पर मज़बूती से अपना दबदबा बनाए रखा, सिंघवी ने ED-बीजेपी पर साधा निशाना