महाभियोग में डोनाल्ड ट्रंप दोषी, जांच कमेटी ने कहा- पद का किया गलत इस्तेमाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका में डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाली प्रतिनिधि सभा की एक अहम कांग्रेस समिति ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई पर आधारित अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ने अपने पद का दुरुपयोग किया है।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग में ट्रंप के समर्थन से बौखलाया चीन, अमेरिकी संगठनों पर लगाया प्रतिबंध

सदन की तीन समितियों के अध्यक्षों ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी करने के बाद कहा कि साक्ष्य से साफ है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन के खिलाफ जांच कराने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाने के वास्ते अपने पद की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया और गलत थ्योरी दी कि 2016 के चुनावों में यूक्रेन ने हस्तक्षेप दिया था न कि रूस ने।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप महाभियोग मामले की सुनवाई में भाग लेने से व्हाइट हाउस ने किया इनकार

हालांकि, वहाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को नकार दिया और डेमोक्रेट्स की आलोचना की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने कहा कि एकतरफा और दिखावटी प्रक्रिया में खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ और डेमोक्रेट राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा कुछ गलत किए जाने का कोई सबूत पेश करने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट उनकी हताशा के अलावा और कुछ नहीं दर्शाती।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी