डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थक अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा: जो बाइडन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2022

वाशिंगटन। मध्यावधि चुनाव से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह और उनके समर्थक अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव नवंबर में होने हैं। बाइडन ने बृहस्पतिवार को फिलाडेल्फिया में अपने संबोधन में कहा, ‘‘आज समानता और लोकतंत्र खतरे में है।’’ अपने पूर्ववर्ती का नाम लिए बिना उन पर हमला करते हुए बाइडन ने कहा, ‘‘हमारे देश में आज बहुत कुछ ऐसा हा रहा है, जो सामान्य नहीं है।

इसे भी पढ़ें: धामी ने खंडूरी को विधानसभा नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच कराने का सुझाव दिया

डोनाल्ड ट्रंप और एमएजीए (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) अभियान से जुड़े रिपब्लिकन अतिवाद का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘एमएजीए से जुड़ी ताकतें देश को पीछे ले जाने पर उतारू हैं। उनकी मंशा अमेरिका को उस जगह पर पहुंचाना है, जहां चुनाव का अधिकार, गोपनीयता का अधिकार, गर्भपात का अधिकार, जिससे पसंद करते हैं उससे शादी करने का कोई अधिकार न हो। वे राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा देते हैं।’’ अमेरिकी लोकतंत्र के उद्गम स्थल ‘इंडिपेंडेंस हॉल’ के सामने खड़े होकर बाइडन ने उनके ‘सोल ऑफ द नेशन’ भाषण को सुनने पहुंचे सैकड़ों लोगों से कहा कि समानता और लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं। ‘हाउन माइनॉरिटी’ के नेता केविन मैककार्थी ने एमएजीए की विचारधारा की निंदा करने के लिए बाइडन से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन ने अपने साथी अमेरिकियों को विभाजित करने और उन्हें नीचा दिखाने का विकल्प चुना है। क्यों? सिर्फ इसलिए कि वे उनकी नीतियों से सहमत नहीं हैं। यह नेतृत्व नहीं है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत