ट्रंप ने तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन के साथ बातचीत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के साथ बातचीत की। ट्रंप ने संकेत दिया है कि अंकारा को उन्नत लड़ाकू विमानों की बिक्री पर अमेरिकी सरकार की रोक जल्द ही हट सकती है।

ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान, अमेरिका ने नाटो सहयोगी तुर्किये को अपने प्रमुख एफ-35 लड़ाकू विमान कार्यक्रम से बाहर कर दिया था, क्योंकि उसने रूस से एक वायु रक्षा प्रणाली खरीदी थी।

अमेरिकी अधिकारियों को चिंता थी कि तुर्किये द्वारा रूस की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली एस-400 का इस्तेमाल एफ-35 की क्षमताओं पर डेटा इकट्ठा करने के लिए किया जा सकता है और यह जानकारी रूस के हाथों में जा सकती है।

ट्रंप ने एर्दोआन के साथ दो घंटे की बैठक की शुरुआत में उम्मीद जताई कि उनकी बातचीत में इस मामले पर समाधान निकल सकता है। ट्रंप ने एर्दोआन को विदाई देने के बाद संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में एर्दोआन के साथ बैठक को अच्छा बताया लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी। वर्ष 2019 के बाद से एर्दोआन की व्हाइट हाउस की यह पहली यात्रा थी।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची