Modi-Trump Friendship | ट्रंप-मोदी दोस्ती की खुली पोल, कांग्रेस बोली - 'खोखली साबित हुई फ्रेंडशिप!'

By रेनू तिवारी | Jul 26, 2025

 कांग्रेस ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजा टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नीत सरकार पर तीखा हमला बोला। ट्रंप ने 24वीं बार दावा किया है कि उन्होंने व्यापारिक दबाव का इस्तेमाल कर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की मध्यस्थता की।

 कांग्रेस ने अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हालिया कूटनीतिक संपर्कों का हवाला देते हुए शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जिस ‘‘बहुप्रचारित दोस्ती’’ का बार-बार ढिंढोरा पीटा गया, वह ‘‘खोखली’’ साबित हुई है।

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की मध्यस्थता का डोनाल्ड ट्रंप 25 बार दावा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, भारतीय कूटनीति की विफलता, विशेष रूप से पिछले दो महीनों में, चार ठोस तथ्यों के जरिये सबसे स्पष्ट रूप से सामने आती है। ये तथ्य प्रधानमंत्री और उनके लिए ढिंढोरा पीटने वाले और जय जयकार करने वालों के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलते हैं। उन्होंने कहा, दस मई 2025 से अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 25 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रुकवाने के लिए हस्तक्षेप किया था और चेतावनी दी थी कि अगर भारत और पाकिस्तान युद्ध नहीं रोकते तो अमेरिका उनके साथ व्यापार समझौता नहीं करेगा।

ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की ‘दोस्ती’ खोखली साबित हुई: कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव रमेश के अनुसार, 10 जून 2025 को अमेरिका की शक्तिशाली केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को अमेरिका का शानदार साझेदार बताया। उन्होंने कहा, 18 जून 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ एक अप्रत्याशित ‘लंच मीटिंग’ की। जबकि दो महीने पहले, 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम में क्रूर आतंकी हमले की पृष्ठभूमि खुद आसिम मुनीर के भड़काऊ, उकसावे वाले और सांप्रदायिक बयानों ने ही तैयार की थी।

रमेश ने कहा, कल, 25 जुलाई 2025 को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक डार से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ साझेदारी और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए पाकिस्तान का आभार जताया। कांग्रेस ने दावा किया, प्रधानमंत्री द्वारा 19 जून 2020 को चीन को दी गई क्लीन चिट की भारी कीमत भारत चुका रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जिस बहुप्रचारित दोस्ती का बार-बार ढिंढोरा पीटा गया, वह खोखली साबित हुई है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका की नई यात्रा नीति: हत्यारे, जोंक कहने वाली मंत्री के तीखे बयान के बाद 30+ देशों पर गाज गिरेगी

टीम इंडिया के लिए ख़तरे की घंटी! ब्रीज़टके बोले - नंबर 4 पर बैटिंग का बढ़ा अनुभव

पायलटों की कमी बनी बड़ी आफत: इंडिगो की 1000+ उड़ानें रद्द, यात्रियों के सब्र का बांध टूटा

त्वचा की नमी खो रही? बेजान दिख रही? कहीं ये विटामिन-डी की कमी का संकेत तो नहीं, जानिए 5 बड़े लक्षण