ट्रम्प ने किम को पत्र भेजकर सहयोग की पेशकश की : उत्तर कोरिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2020

सियोल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को निजी रूप से एक पत्र भेजकर अच्छे संबंध बनाए रखने की अपील की और वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग की पेशकश दी। किम की बहन ने रविवार को यह जानकारी दी। यह पत्र ऐसे समय में भेजा गया जब उत्तर कोरिया ने सप्ताहांत में सामरिक हथियारों का परीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में बंद जैसी स्थिति, WHO ने युवाओं को भी किया आगाह

‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने किम की बहन और सत्तारूढ़ पार्टी की वरिष्ठ अधिकारी किम यो जोंग के हवाले से एक बयान में ऐसे समय में पत्र भेजने के लिए ट्रम्प की तारीफ की जब देशों के बीच संबंध बनाने के रास्ते में बड़ी मुश्किलें और चुनौतियां आ रही हैं। पत्र में उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने की अपनी योजना बताई और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ सहयोग देने की मंशा जताई। अभी व्हाइट हाउस की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं मिली है।

प्रमुख खबरें

Biden Administration कर रहा है अमेरिकी नागरिकों के फलस्तीन में रहने वाले परिजनों की मदद पर विचार

स्कूलों में बम होने की धमकी वाले झूठे संदेशों पर विश्वास न करें: Delhi Police

Noida: जीएसटी घोटाले में दिल्ली का कारोबारी, पत्नी, बेटा गिरफ्तार

Rajasthan के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान शुरू