ट्रंप ने रूस के साथ साठगांठ मामले की जांच बंद करने से इंकार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2018

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रूस के साथ कथित साठगांठ को ‘अफवाह’ बताते हुए मामले की हो रही जांच पर एक बार फिर से निशाना साधा। हालांकि, उन्होंने इस बात से इंकार किया कि उनकी जांच को बंद करने की कोई योजना है।

 

मध्यावधि चुनाव में निचले सदन पर डेमोक्रेटिक पार्टी का नियंत्रण होने के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं सबको अभी हटा सकता हूं, लेकिन मैं इसे नहीं बंद करना चाहता हूं क्योंकि राजनैतिक रूप से मैं इसे रोकना पसंद नहीं करता हूं।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं रूसी जांच को लेकर चिंतित नहीं हूं क्योंकि यह अफवाह है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अफवाह है।’’ 

प्रमुख खबरें

Covaxin Vaccine पूरी तरह सुरक्षित है : Bharat Biotech

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात