ट्रंप ने ‘पीबीएस’, ‘एनपीआर’ की सरकारी सब्सिडी में कटौती संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक प्रसारकों ‘पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस’ (पीबीएस) और ‘नेशनल पब्लिक रेडियो’ (एनपीआर) को दी जाने वाली सब्सिडी में कटौती संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए।

ट्रंप ने इन मीडिया संस्थानों पर रिपोर्टिंग के दौरान ‘‘पक्षपातपूर्ण’’ होने का आरोप लगाया है। आदेश में सार्वजनिक प्रसारण निगम और अन्य संघीय एजेंसियों को ‘एनपीआर’ एवं‘पीबीएस’ के लिए ‘‘संघीय निधि को रोकने’’ का निर्देश दिया गया है तथा यह भी कहा गया है कि वे इन समाचार संगठनों के लिए सरकारी वित्तपोषण के अप्रत्यक्ष स्रोतों को समाप्त करने के लिए काम करें।

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने आदेश पर हस्ताक्षर किए जाने की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ के जरिए कहा कि इन समाचार संगठनों को करदाताओं से लाखों डॉलर मिलते हैं, लेकिन वे ‘‘समाचार के नाम पर कट्टरपंथी दुष्प्रचार का काम करते हैं।’’ प्रसारकों को सार्वजनिक प्रसारण निगम के माध्यम से सरकार से लगभग 50 करोड़ डॉलर का धन मिला करता था।

प्रमुख खबरें

Commonwealth Games 2030: हुड्डा की हुंकार, हरियाणा को मिले मेज़बानी का हक़, पदक प्रतिशत का दिया हवाला

Health Tips: मेडिकल अबॉर्शन के बाद इन लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़, स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी है सतर्कता

वोट चोरी पर कांग्रेस के आरोपों से उमर अब्दुल्ला ने खुद को किया अलग, कहा - हमारा कोई लेना-देना नहीं

Ek Deewane Ki Deewaniyat on OTT | सिनेमाघरों के बाद अब नेटफ्लिक्स पर छाया एक दीवाने की दीवानगी का खुमार, हर्षवर्धन-सोनम की जोड़ी का जलवा