किम जोंग उन चाहते हैं शांति, लेकिन पाबंदियां जारी रहें: ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2018

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की तारीफ की लेकिन देश पर लगी पाबंदियों को कड़ाई से अमल में रखने का आह्वान किया। परमाणु निस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक विशेष सत्र की अध्यक्षता करते हुए ट्रंप ने कहा कि आगामी महीनों और वर्षों में उन्हें उत्तर कोरिया से ‘बहुत अच्छी खबर’ मिलने की उम्मीद है, क्योंकि उनकी जून में सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता से ऐतिहासिक मुलाकात हुई थी। राष्ट्रपति ने कहा, ‘किम जोंग उन को जानने का मौका मिला और मुझे वह पसंद आए। वह उत्तर कोरिया के लिए शांति और समृद्धि चाहते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मीडिया की नजरों से दूर चीजें हो रही हैं, जिन्हें कोई नहीं जानता है और वो बहुत सकारात्मक तरीके से हो रही हैं।’ लेकिन ट्रंप ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षणों की प्रतिक्रिया में वर्षों में सुरक्षा परिषद के जरिए लगवाए प्रतिबंधों को अमल में रखने का आह्वान किया। ट्रंप ने कागज पर पहले से लिखे गए भाषण को पढ़ते हुए कहा, ‘परमाणु निस्त्रीकरण हो जाने तक हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मौजूदा प्रस्तावों को लागू रखना चाहिए।’

प्रमुख खबरें

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey

ED ने आप विधायक Amanatullah Khan को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया