सीरिया के राष्ट्रपति अल-शरा की ‘व्हाइट हाउस’ में मेजबानी करेंगे ट्रंप : अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के साथ ‘व्हाइट हाउस’ में वार्ता करेंगे। एक प्रशासनिक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में किसी सीरियाई राष्ट्रपति की पहली यात्रा होगी। इस बैठक की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि बैठक 10 नवंबर को होने की संभावना है। ट्रंप ने मई में सऊदी अरब में अल-शरा से मुलाकात की थी, जो अमेरिका और सीरिया के नेताओं के बीच 25 वर्षों में पहली मुलाकात थी।

सीरिया दशकों से जारी अंतरराष्ट्रीय अलगाव से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है। ट्रंप की खाड़ी सहयोग परिषद के नेताओं के साथ बैठक के इतर हुई इस बैठक को सीरिया के लिए एक बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा गया।

सीरिया असद परिवार के 50 से अधिक वर्षों के कठोर शासन के बाद अब भी उबर नहीं पाया है। अल-शरा पर एक समय एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम था। अबू मोहम्मद अल-गोलानी नाम से जाने जाने वाले अल-शरा का अल-कायदा से नाता था और सीरियाई युद्ध में उतरने से पहले वह इराक में अमेरिकी सेना से लड़ने वाले विद्रोहियों में शामिल हो गए थे

। उन्हें अमेरिकी सैनिकों ने कई साल तक वहां कैद भी रखा था। अधिकारी ने बताया किइस यात्रा के दौरान अल-शरा आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Messi ने जामनगर के वन्य जीव संरक्षण केंद्र Vanatara का दौरा किया

Auqib Nabi Dar की मेहनत रंग लाई: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

ReNew के साथ Google की साझेदारी, Rajasthan में 150 मेगावाट की सौर परियोजना लगेगी

CM Yogi ने उप्र को एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने से जुड़े कार्यों में तेजी के निर्देश दिए