अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के लिए ट्रंप कर सकते हैं न्यायाधीश एमी कोनेय बारेट को नामित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2020

वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उच्चतम न्यायालय के लिए न्यायाधीश एमी कोनेय बारेट के नाम की शनिवार को अनुशंसा कर सकते हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने नाम तय कर लिया है और यह ‘‘ बहुत उत्साहित’’ करने वाला है। इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और इस प्रकार नाम की घोषणा होने तक इसे एक तरह से रहस्य बना दिया था।

इसे भी पढ़ें: जापान के नए पीएम योशिहिदे सुगा ने कहा, जापान-चीन संबंधों की स्थिरता क्षेत्र के लिए जरूरी

अब व्हाइट हाउस ने रिपब्लिकन सांसदों और अन्य सहयोगियों को इस बात के संकेत दिए हैं कि बारेट को चुना गया है। ट्रंप ने इंडियाना की संघीय न्यायाधीश के बारे में कहा,‘‘ मैंने ये कभी नहीं कहा कि वे होंगी, लेकिन वह बेमिसाल हैं।’’ गौरतलब है कि न्यायाधीश रुथ बाडेर गिन्सबर्ग का हाल ही में कैंसर से निधन हो गया था और उसके बाद खाली हुए पद को भरा जाना है। राष्ट्रपति आज शाम को किसी न्यायाधीश को नामित करेंगे।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar