पुतिन, जेलेंस्की के साथ बातचीत करेंगे ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ सोमवार को फोन पर बात करेंगे। ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि इस बातचीत से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम समझौता कराने की दिशा में प्रगति होगी।

ट्रंप ने सप्ताहांत में सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ साझा कर सोमवार को ‘‘सार्थक दिन’’ रहने और ‘‘युद्ध विराम’’ की दिशा में प्रगति की उम्मीद जताई। वह उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देशों के नेताओं से भी फोन पर बात करेंगे। ट्रंप फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के साथ शुरू हुए युद्ध को समाप्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया था कि वह पुन: राष्ट्रपति चुने जाने के बाद इस संघर्ष को जल्द सुलझा लेंगे। ट्रंप ने सप्ताहांत में ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘‘उम्मीद है कि यह एक सार्थक दिन होगा, युद्धविराम होगा और बहुत हिंसक युद्ध- एक ऐसा युद्ध जो कभी नहीं होना चाहिए था, समाप्त हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM