ट्रंप ने नासा का नेतृत्व करने के लिए मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन का नाम वापस लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार देर रात घोषणा की कि वह नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) का नेतृत्व करने के लिए एलन मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन का नाम वापस ले रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि वह इसाकमैन के ‘‘पूर्व संबंधों’’ की ‘‘गहन समीक्षा’’ के बाद इस निर्णय पर पहुंचे हैं। हालांकि ट्रंप ने अपनी बात को विस्तार से नहीं समझाया। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने भी इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई उत्तर नहीं दिया।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, पूर्व के संबंधों की गहन समीक्षा के बाद मैं नासा के प्रमुख के लिए जेरेड इसाकमैन का नाम वापस ले रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जल्द ही एक नए उम्मीदवार की घोषणा करूंगा जो मिशन से जुड़ा होगा और अंतरिक्ष में अमेरिका को आगे रखेगा।’’

ट्रंप ने दिसंबर में घोषणा की थी कि उन्होंने इसाकमैन को अंतरिक्ष एजेंसी का अगला प्रशासक चुना है। इसाकमैन (42) मस्क के करीबी सहयोगी रहे हैं। सीनेट की वाणिज्य, विज्ञान और परिवहन समिति ने अप्रैल के अंत में इसाकमैन के नामांकन को मंजूरी दे दी थी और उनके नाम की पुष्टि के लिए सीनेट में शीघ्र मतदान होने की उम्मीद थी। मस्क ने शनिवार को यह खबर आने के बाद ट्रंप के निर्णय पर अफसोस जताया और एक पोस्ट में लिखा कि ‘‘इतना सक्षम और नेकदिल व्यक्ति मिलना दुर्लभ है।

प्रमुख खबरें

600 ड्रोन, 51 मिसाइलें...पुतिन के भारत से लौटते ही रूस ने यूक्रेन पर कर दिया भीषण अटैक, बंकर में छिपे जेलेंस्की!

Trump से न हो पाएगा...पुतिन के बाद अब मोदी के पास आएंगे जेलेंस्की

ट्रंप के पीस प्लान को थाइलैंड-कंबोडिया में धुएं में उड़ाया, फिर शुरू हुई दोनों के बीच भीषण जंग

Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज बड़ी सुनवाई, होगा बड़ा फैसला!