Health Tips: लू के कहर से बचने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, शरीर में बनी रहेगी फुर्ती

By एकता | Jun 05, 2022

हर बढ़ते दिन के साथ गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देश के कई हिस्सों में तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है। गर्मियों के मौसम में तापमान बढ़ने की वजह से लोगों को लू लगने या फिर हीट स्ट्रोक की समस्या झेलनी पड़ती है। आमतौर पर मई-जून के महीने में हीट स्ट्रोक के मामलों में बढ़ोतरी देखी जाती है। इस मौसम में यह समस्या आम है, लेकिन समय पर ध्यान नहीं देने की वजह से यह जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए इस समस्या से अपना बचाव करना बेहद जरुरी है। आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएँगे जिनकी मदद से आप खुद सुरक्षित रख पाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Husband's Health Care Tips: पति को रखना चाहती हैं स्वस्थ तो इन आदतों को करें उनकी दिनचर्या में शामिल, मिलेंगे सेहत को फायदे


अचानक ठंडी या गर्म जगह पर जाने से बचें

गर्मियों के मौसम में हीट स्ट्रोक से बचने के लिए लोगों को अचानक ठंडी या गर्म जगह पर जाने से बचना चाहिए। अगर आप घर पर एसी या कूलर में बैठे हुए हैं और अचानक से धूप के सपर्क में आते हैं तो हीट स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए बाहर जाने से पहले अपने शरीर के तामपान को सामान्य करें ताकि हीट स्ट्रोक का खतरा कम हो जाए। ऐसा ही बाहर से आने के बाद करें। बाहर से आने के तुरंत बाद एसी या कूलर के सामने न बैठे।

 

इसे भी पढ़ें: Heart Care Tips: लाइफस्टाइल में इन छोटे बदलावों से मिलेगी दिल की कई गंभीर बीमारियों से लड़ने में मदद


खूब सारा पानी पिएं

गर्मियों के मौसम में शरीर का तापमान बढ़ने की वजह से बहुत सारा पसीना निकलता है। शरीर में पानी की कमी होने की वजह से डिहाइड्रेशन हो जाता है और इससे हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए हीट स्ट्रोक से खुद को बचाने के लिए खूब सारा पानी पिएं। अगर इस मौसम में बाहर धूप में निकल रहे हैं तो आप नारियल पानी, नींबू पानी का भी सेवन कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बिस्तर पर सुस्त होने लगी है परफॉरमेंस? इन मसालों के रोजाना सेवन से मिलेगी मदद


डाइट का ध्यान रखना बेहद जरुरी है

गर्मियों के मौसम में हीट स्ट्रोक से खुद को बचाना चाहते हैं तो अपनी डाइट पर जरूर ध्यान दें। इस मौसम में ऐसी चीजों का सेवन करें जो शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखते हैं। इसके अलावा हल्के और कम मसाले वाले खाने का सेवन करें। डाइट का ध्यान रखने से हीट स्ट्रोक का खतरा कम होता है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान