Pakistan के 20 सैनिकों को पहले ठोका, फिर टांग कर ले गया TTP, वीडियो देख शहबाज-मुनीर के उड़े होश

By अभिनय आकाश | May 10, 2025

एक तरफ भारत पाकिस्तान को तो ठोक ही रहा है। आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर ही रहा है। दूसरी तरफ बलूचिस्तान में विद्रोह है। बलूच तो अप खुद को अलग देश कहने लगे हैं। तीसरी तरफ से टीटीपी भी पाकिस्तानी सैनिकों को जहन्नुम पहुंचा रहा है। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने दक्षिण वजीरिस्तान में सकाई क्षेत्र में ये ऑपरेशन चलाया है। पहले ये खबर आई थी कि छह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। लेकिन सूत्र बताते हैं कि टीटीपी के लड़ाकों ने 20 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि टीटीपी ने लेजर रायफल का इस्तेमाल किया। 

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor में मारे गए आतंकियों की आ गई सूची, लश्कर से जैश तक के आतंकी शामिल

टीटीपी ने पाकिस्तानी सेना की डॉनगेट चौकी पर हमला किया। टीटीपी ने दावा किया कि यह एक बहु-चरणीय अभियान था, जिसमें शुरू में लेजर-सहायता प्राप्त राइफलों का उपयोग करके छह सैनिकों को मार दिया गया, जिसके बाद घेरे गए चौकी का समर्थन करने के लिए भेजे गए सैन्य काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। समूह के अनुसार, 20 सुरक्षाकर्मी मारे गए और पांच घायल हो गए। टीटीपी ने पाकिस्तानी सेना पर जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर मरकज के निर्देशांक लीक करने का आरोप लगाया, जिसे भारतीय हवाई हमले में निशाना बनाया गया था जिसमें जैश प्रमुख मसूद अजहर के 10 परिवार के सदस्यों सहित 14 लोग मारे गए थे।

इसे भी पढ़ें: नहीं माने तो...आसिम मुनीर पर भड़क गया अमेरिका! फोन कर रूबियो ने अच्छे से समझा दिया

टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खोरासानी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और पाकिस्तानी सेना की आलोचना करते हुए कहा कि यह एक देशद्रोही और पश्चिमी समर्थक समूह है जिसने हमले के लिए सूचना मुहैया कराई। खोरासानी ने पाकिस्तानी सेना को एक पेशेवर हत्यारा समूह बताया जो अपने लोगों की कीमत पर विदेशी हितों की सेवा करता है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना पर मुजाहिद्दीन को काफिरों के हवाले करने का आरोप लगाया, जो कि एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन की हत्या का संदर्भ था।

इसे भी पढ़ें: नागरिक विमानों को ढाल बना रहा पाकिस्तान, PAK की नापाक हरकतों को भारत ने किया उजागर

बलूच स्वतंत्रता सेनानियों ने पाकिस्तानी सेना और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए बलूचिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में समन्वित हमले किए। हमले कई स्थानों पर हुए, जिनमें तुर्बत भी शामिल है, जहां डी बलूच क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया, और क्वेटा, जहां हज़ारगंजी और फैजाबाद क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर दो ग्रेनेड हमले हुए। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा बोलन में पाकिस्तानी सैन्य वाहन को निशाना बनाए जाने के दो दिन बाद ये ताज़ा हमले हुए। एक आईईडी विस्फोट में एक विशेष ऑपरेशन कमांडर सहित कम से कम आठ सैनिक मारे गए। छह गंभीर रूप से घायल हो गए। एक सप्ताह पहले, क्वेटा में बीएलए द्वारा किए गए आईईडी हमले में 10 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए थे। 

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी