तुनिषा की मां को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2022

ठाणे। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बृहस्पतिवार को अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां से ठाणे जिले के भायंदर स्थित उनके घर जाकर मुलाकात की। तुनिषा ने 24 दिसंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने आरोपी शीजान खान को सख्त सजा देने और मृतका की मां को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। शर्मा (21) पालघर जिले के वसई स्थित टेलीविजन सीरियल के सेट पर बने शौचालय में फंदे से लटकी मिली थी और उनके सह अभिनेता खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 25 दिसंबर को पकड़ा गया था। खान इस समय पुलिस हिरासत में है।

इसे भी पढ़ें: Purvottar Lok: पूर्वोत्तर की राजनीति में शुरू हुई हलचल, त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में 2023 में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

तुनिषा की मां वनिता से मिलने के बाद संवाददताओं से बातचीत में आठवले ने कहा, ‘‘तुनिषा ने आत्महत्या कीक्योंकि शीजान ने उन्हें धोखा दिया। उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी मां इस घटना से पूरी तरह से टूट गई हैं। राज्य सरकार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए। मेरी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) उन्हें तीन लाख रुपये देगी। हम चाहते हैं कि सरकार, उज्ज्वल निकम को विशेष अभियोजक के तौर पर नियुक्त करे ताकि तुनिषा के लिए न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान

नफरत में अंधे हुए कांग्रेस नेता Charanjit Singh Channi, भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को बताया BJP का चुनावी स्टंट

हैमस्ट्रिंग चोट के कारण श्रीलंका लौटेंगे CSK के तेज गेंदबाज पाथिराना

भारत, घाना के बीच दोनों देशों की भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने पर सहमति बनी