इस्लामीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा तुर्की, हागिया सोफिया के बाद एक और चर्च को मस्जिद में बदला गया

By अभिनय आकाश | Aug 22, 2020

इस्लामी देश बनने की ओर तेजी से कदम बढ़ाते तुर्की में एक और बड़ा वाक्या देखने को मिला। तुर्की में देखते ही देखते एक और चर्च को तोड़ कर मस्जिद में बदल दिया गया है। इस्लामीकरण की हवा देश में तेजी से चल रही है और देश के राष्ट्रपति एर्डोगन इस कट्टरता की मुहिम के सरकारी संरक्षक हैं। इस्तांबुल के एक लोकप्रिय चोरा चर्च जिसे कारी संग्रहालय भी कहते हैं को मस्जिद में बदल दिया गया है। कहा जा रहा है कि ये चर्च कोई मामूली चर्च नहीं थी बल्कि एक ऐतिहासिक चर्च थी जो कि सदियों पुरानी थी। इस मस्जिद में मौजूद ईसाई कलाकृतियों का क्या किया जाएगा, ये अभी तय नहीं हुआ है।

हागिया सोफिया को किया गया मस्जिद में तब्दिल

इससे पहले यूनेस्को की विश्व धरोहर-मान्यता प्राप्त हागिया सोफिया संग्रहालय को मस्जिद में बदल दिया गया था। इस चर्च को मस्जिद बना देने को लेकर दुनिया भर में तुर्की को विरोध झेलना पड़ा। अब ठीक एक महीने बाद कारी संग्रहालय को मस्जिद में बदलने का निर्णय आया। 

प्रमुख खबरें

दिल्ली में गरीबों को 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट खाना मिलेगा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 45 अटल कैंटीन का किया उद्घाटन

पश्चिम बंगाल : यादवपुर विश्वविद्यालय में धार्मिक भेदभाव के आरोप वाले पोस्टर लेकर पहुंचे छात्र

Migrant Worker Lynched in Odisha | ओडिशा में बांग्लादेशी के शक में बंगाली मजदूर की निर्मम हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश में राजनीति गरमाई

एक्स पर Mirwaiz Umar Farooq का प्रोफाइल अपडेट: क्या हुर्रियत से दूरी बना रहे हैं अलगाववादी नेता? हुर्रियत अध्यक्ष पदनाम हटाया