Mahatma Gandhi पर टिप्पणियों को लेकर तुषार गांधी ने संभाजी भिडे के खिलाफ अदालत में किया केस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2023

महात्मा गांधी के प्रपौत्र एवं लेखक तुषार गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपिता के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणियों को लेकर हिंदुत्व नेता संभाजी भिडे के खिलाफ पुणे की एक अदालत में निजी आपराधिक मुकदमा दायर किया है।

तुषार गांधी ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने डेक्कन जिमखाना पुलिस थाने में भिडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली उनकी शिकायत पर कोई कदम न उठाने के लिए पुणे पुलिस के खिलाफ भी शिवाजी नगर की जिला एवं सत्र अदालत में एक मुकदमा दायर किया है।

न्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस अपना दायित्व भूल रही है और राजनीतिक दबाव में काम कर रही है।’’ तुषार ने अपने वकील तथा कुछ अन्य लोगों के साथ डेक्कन जिमखाना पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा था, ‘‘भिडे ने न केवलमहात्मा गांधी, बल्कि उनके परिवार के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणियां कीं।’’

भिडे पर जुलाई के अंतिम सप्ताह में पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी के वंशज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची