टीवीएस मोटर का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत घटकर 237 करोड़़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2022

नयी दिल्ली, टीवीएस मोटर कंपनी का दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 18.34 प्रतिशत घटकर 236.56 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने कहा कि दोपहिया की बिक्री घटने की वजह से उसका मुनाफा नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 289.69 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 6,597.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,094.91 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने रॉल्फ डाइटर स्पेथ को चेयरमैन नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति एक अप्रैल, 2022 से प्रभावी होगी। वेणु श्रीनिवासन प्रबंध निदेशक बने रहेंगे। एक अप्रैल से उन्हें कंपनी का मानद चेयरमैन बनाया गया है। एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 288 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 266 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में कंपनी की दोपहिया बिक्री 8.35 लाख इकाई रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9.52 लाख इकाई रही थी। हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी का दोपहिया निर्यात 12 प्रतिशत बढ़ा है।

प्रमुख खबरें

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Fashion Tips: वर्किंग डे के लिए शानदार हैं अनुष्का सेन के ये आउटफिट्स, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

PoK में हड़ताल के चौथे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण, Prime Minister ने 23 अरब रुपये का अनुदान आवंटित किया

Kerala तट पर एक जहाज और मछुआरों की नौका में टक्कर, दो लोगों की मौत