​Twitter ने भारत में की ट्विटर ब्लू की शुरुआत, महीने भर के लिए देने होंगे 900 रुपए

By अभिनय आकाश | Feb 09, 2023

ट्विटर ने भारत में  यूजर्स के लिए अपनी प्रीमियम सदस्यता सेवा, ट्विटर ब्लू शुरू कर दी है। सशुल्क सदस्यता यूजर्स के प्रोफ़ाइल नाम के आगे ब्लू टिक को एड करेगी और उन्हें माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म द्वारा शुरू की गई सुविधाओं तक जल्दी पहुंच प्रदान करेगी। ट्विटर ब्लू को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस पर उपलब्ध कराया गया है जबकि ट्विटर वेब का इस्तेमाल करने वाले भी इसे खरीद सकते हैं। भारत में आईओएस और एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए मासिक सदस्यता शुल्क 900 रुपए है जबकि वेब के लिए शुल्क 650 प्रति माह रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: Twitter पर Raveena Tandon का फूटा गुस्सा! कहा- 'ट्विटर पूरी तरह ध्रुवीकृत है, वहां या तो आप संघी हैं या नक्सली'

अमेरिका में ट्विटर ब्लू को एंड्रॉइड और आईओएस पर 11 डॉलर प्रति माह और वेब पर 8 डॉलर के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। यूएस में वार्षिक दर 84 डॉलर है। उपयोगकर्ता 6,800 के वार्षिक शुल्क पर प्रीमियम सेवा की सदस्यता भी ले सकते हैं, जिसकी कीमत लगभग 566 प्रति माह होगी। हालाँकि, यह योजना केवल वेब पर उपलब्ध है। ब्लू टिक के अलावा, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को एडिट ट्वीट, बुकमार्क फोल्डर, कस्टम ऐप आइकन और एनएफटी प्रोफाइल पिक्चर्स जैसे फीचर्स का अर्ली एक्सेस मिलेगा। 

इसके अलावा ट्विटर यूजर्स को कम ऐड देखने को मिलेंगे। जबकि नॉन-सब्सक्राइबर्स को ज्यादा ऐड्स देखने को आने वाले समय में मिलेंगे। कंपनी ने कहा है कि वेरिफाइड यूजर्स के ट्वीट को रिप्लाई और ट्वीट में भी प्रॉयोरिटी मिलेगी। इतना ही नहीं ये सर्विस लेने वाले यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट को पोस्ट कर सकेंगे। 

प्रमुख खबरें

Interview: कॉन्वेंट नहीं, साक्षा संस्कृति की एक समान शिक्षा के हैं सभी पक्षधर: निशंक

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में लोगों का दिखा पुस्तक प्रेम, 700-800 साल पुरानी किताबों की हुई प्रदर्शनी

कभी रहा शिवसेना का गढ़, आज है AIMIM का मजबूत किला, दिलचस्प हुआ औरंगाबाद का सियासी खेल, उद्धव और शिंदे में आमने-सामने की लड़ाई

Congress ने पंजाब की 4 सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को दिया टिकट