पटाखे की दुकान में विस्फोट में दो बच्चों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2024

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को एक पटाखे की दुकान में हुए विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि खतौली थाना क्षेत्र के केलावड़ा गांव में एक मकान की ऊपरी मंजिल पर पटाखे की एक दुकान में अचानक विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था की दुकान की छत उड़ गयी। 

 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में आध्यात्मिक दमन कर रही DMK सरकार : Governor


अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 12 वर्षीय हिमांशु और 14 साल के पारस की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चों के शव मलबे से निकाल लिये गये। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल बिट्टू नाम के एक अन्य बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब तीनों घर की ऊपरी मंजिल पर स्थित पटाखों की दुकान में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घर के मालिक शादाब को हिरासत में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

Rajasthan : सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिस्थितिजन्य साक्ष्य से तभी सजा संभव जब दोष सिद्ध हो: Supreme Court

PM Modi ने Goa Liberation Day पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया

Kerala के वालयार में चोरी के संदेह में झारखंड निवासी की पीट-पीटकर हत्या