मध्य प्रदेश में दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान का होगा शुभारंभ, राजधानी में बनाए गए है 700 सेंटर

By सुयश भट्ट | Aug 23, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण है। बताया जा रहा है कि इस अभियान में 1 दिन में 20 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए भोपाल में 700 सेंटर बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:बड़वानी जिला अस्पताल में प्रशासन की लापरवाही, 20 पलंगों पर 86 से ज्यादा मरीजों का हो रहा है इलाज 

आपको बता दें कि भोपाल में रहवासी क्षेत्र में मोबाइल वैन चलाई जाएगी। यह वैन वहां तक पहुंचेगी जहां लोग आने में सक्षम नहीं है। मोबाइल वैन के जरिए बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों का वैक्सीनेशन होगा। इस अभियान के तहत ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर वैक्सीन लगाई जाएगी जिन्होंने समय से दूसरा डोज नहीं लगवाया।

इस महाअभियान को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 25 और 26 अगस्त को महावैक्सीनेशन अभियान कार्यक्रम रखा गया है। क्सीन ही संक्रमण की चेन को तोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अभी तक 4 करोड़ 51 लाख लोगों को रिकॉर्ड वैक्सीनेट कर चुके हैं। दूसरे डोजको लेकर लोगों में उदासीनता है।

इसे भी पढ़ें:इंदौर मॉब लिंचिंग मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, युवक के साथ मारपीट करने के बाद वीडियो हुआ वायरल 

वहीं सभी कोरोना वॉलिंटियर के मोबाइल पर पूरी डिटेल भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि किस एरिया में कौनसे हितग्राही हैं जिन्होंने समय पूरा होने पर दूसरा डॉज़ नहीं लगवाया। उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेकण्ड डोज लगवाना ज़रूरी है, तभी फायदा होगा।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है

प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर के लिए प्यारा संदेश पोस्ट किया, यूनिसेफ परिवार में बेबो का किया स्वागत

CISCE की 10वीं, 12वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को होंगे घोषित

China ने 16वीं बार Uber Cup जीता, फाइनल में Indonesia को 3-0 से हराया