By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2017
कानपुर। कानपुर शहर के काकादेव क्षेत्र के एक निजी छात्रावास में आज सुबह आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गयी जबकि 13 अन्य झुलस गये। पुलिस ने बताया कि दो मंजिला भवन में आग तड़के लगभग पौने चार बजे लगी। दमकल की गाड़ियां कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर काबू पा सकीं।
पुलिस के अनुसार ब्यूटी पार्लर चलाने वाली रिया ठाकुर (25) और उनके रिश्तेदार मनीष (24) की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य बुरी तरह झुलस गये हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानपुर रेंज की पुलिस उप महानिरीक्षक सोनिया सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। कल्याणपुर के क्षेत्राधिकारी रजनीश वर्मा ने बताया कि छात्रावास के संचालक बैजनाथ और उनका बेटा केके सिंह अपने पैतृक गांव गये हैं जबकि बैजनाथ का दूसरा बेटा धर्मेन्द्र हास्टल की देखरेख करता है। वह केबल का कारोबार भी करता है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।