ऋषिकेश में गंगा नदी में डूबने से दो लड़कियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2025

उत्तराखंड में ऋषिकेश के ढालवाला क्षेत्र में आईडीपीएल श्मशान घाट के पास शुक्रवार को गंगा नदी में नहाते समय डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई। हालांकि, स्थानीय लोगों ने एक अन्य बालिका को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल से यहां मिली जानकारी के अनुसार, आईडीपीएल शमशान घाट के पास नदी में नहा रहीं तीन लड़कियां पानी में डूबने लगीं, जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार से उनमें से एक लड़की अंजली (10) को बचा लिया लेकिन दो अन्य पानी में डूब गयीं।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नदी में तलाशी अभियान चलाया और दोनों लड़कियों के शव बरामद किए। मृतक लड़कियों की पहचान नेहा (13) और अंजली (14) के रूप में हुई है। तीनों लड़कियों आईडीपीएल क्षेत्र में शिवलोक चौक की गली नंबर छह की रहने वाली थीं।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन