सीरिया में दो आईएसआईएस आतंकी ढेरः अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के नेतृत्व वाले कमांडो के एक दल ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के दो आतंकियों को मार गिराया। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। देर एज जार में रविवार को एक अभियान ने उस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया था जब ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने इसमें 25 जिहादियों के मारे जाने की बात कही थी। रक्षा अधिकारी ने बताया कि आतंकी अबु अनस अल इराकी सहित इस्लामिक स्टेट के केवल दो आतंकी मारे गए हैं।

 

अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क एबीसी न्यूज ने एक आतंकवाद विरोधी अधिकारी के हवाले से कहा कि वह आईएस का ‘शीर्ष’ आतंकी था। रक्षा अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि देर एज जार से करीब 50 किलोमीटर दूर एक राजमार्ग पर एक वाहन में दो लोग मारे गए हैं। होम्स के बाद देर एज जार सीरिया का दूसरा सबसे बड़ा प्रांत हैं। करीब 2,00,000 की आबादी वाली इस प्रांतीय राजधानी पर वर्ष 2015 से ही जिहादियों ने कब्जा कर रखा है। एबीसी न्यूज के अनुसार वाहन में सवार लोगों ने उनका पीछा कर रहे हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की थी। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में मौजूद लोगों के जवाबी हमले में दोनों आतंकी मारे गए।

 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना