अम्मान में इजराइल के दूतावास में जॉर्डन के दो नागरिक मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2017

अम्मान। अम्मान में इजराइल के दूतावास में हुई गोलीबारी में जॉर्डन के दो नागरिक मारे गए और एक इजराइली व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी एक सुरक्षा सूत्र ने दी। सुरक्षा सूत्र ने रविवार को कहा, ‘‘पहले जॉर्डनवासी, 17 वर्षीय मोहम्मद जवादा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पेशे से डॉक्टर दूसरा व्यक्ति बशर हमरना घटना के समय दूतावास के आवासीय क्वार्टर में था। घायल बशर ने आधी रात के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’

 

सूत्र ने कहा कि घायल इजराइली व्यक्ति ‘‘इजराइल के दूतावास में सुरक्षा उप निदेशक है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।’’ पुलिस ने पहले कहा था कि अम्मान के पड़ोस में स्थित आवासीय इलाके राबिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्हें ‘‘रविवार देर शाम इजराइली दूतावास के परिसर के भीतर गोली चलने की सूचना मिली थी।’’ पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है। बयान में कहा गया कि मारे गए जॉर्डनवासी इस इमारत में ‘लकड़ी का काम’ करने गए थे। घटना की जांच चल रही है। इजराइल और जॉर्डन वैसे तो 1994 की शांति संधि से बंधे हैं लेकिन हाल ही में इजराइल द्वारा पूर्वी यरूशलम से जुड़े अति संवेदनशील पवित्र स्थल पर सुरक्षा प्रबंध कर देने से तनाव बढ़ गया है।

 

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई