राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत, 267 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मरीजों ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया जिसके बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 153 हो गयी है। इस बीच 267 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 6494 हो गयी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कोटा व पाली में एक एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गयी। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 153 हो गयी है। अकेले जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 75 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 14 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। इस बीच राज्य में शुक्रवार रात नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 267 नये मामले सामने आए। इनमें पाली में 30, जयपुर में 29, डूंगरपुर में 27, नागौर में 27, जोधपुर में 21, कोटा में 20, सिरोही में 18, बाड़मेर में 14, उदयपुर में 12, बासंवाड़ा में नौ, धौलपुर व सीकर में आठ आठ, भीलवाड़ा में सात, अजमेर, झुंझुनू व जालौर में छह छह नये मामले भी शामिल हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला