मथुरा में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2025

मथुरा जिले में गोवर्धन थाना क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि शुक्रवार को गोवर्धन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने कल्याणं करोति नेत्र चिकित्सालय के निकट मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति और उसके नाती की मौके पर ही मौत हो गई।

रावत ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद चालक कार को घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हनुमान नगर निवासी मेघश्याम (70) आंखों के इलाज के लिए अपने नाती बसंत (13) के साथ मोटरसाइकिल से नेत्र चिकित्सालय जा रहे थे, तभी कार ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे