झारखंड में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2025

झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में ‘झारखंड जन मुक्ति परिषद’ के दो खूंखार नक्सली मारे गए। इनमें से एक पर 10 लाख रुपये और दूसरे पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि समूह का एक और सदस्य घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई में लातेहार जिले में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली पप्पू लोहारा और पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली प्रभात गंझू मारा गया। सूत्रों ने कहा कि ये दोनों नक्सली झारखंड जन मुक्ति परिषद नामक संगठन के सदस्य थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील