पाकिस्‍तान में नहीं खत्म हो रहा पोलियो का कहर, सामने आए 2 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पोलियो के दो नये मामले सामने आने से इस क्षेत्र में इस साल इस रोग से प्रभावित लोगों की तादाद 115 हो गई। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (ईओसी) ने एक बयान में दो बच्चों के मल नमूनों में पोलियो की मौजूदगी की पुष्टि की।

इसे भी पढ़ें: लाहौर हाई कोर्ट ने मौत की सजा के खिलाफ मुशर्रफ की याचिका वापस की

ईओसी ने कहा कि दो नये मामले सामने आने के साथ ही प्रांत में इस साल पोलियो के कुल मामले बढ़कर 115 हो गये हैं। बताया जाता है कि इन बच्चों को उनके अभिभावकों के विरोध के चलते पोलियो रोधी दवा नहीं पिलायी गयी थी।

इसे भी पढ़ें: खौफ के साये में पाकिस्तान, इमरान खान बोले- POK में किसी प्रकार की कार्रवाई कर सकता है भारत

वर्ष 2019 में पोलियो के सर्वाधिक मामले खैबर पख्तूनख्वा में सामने आये। उसके बाद सिंध 19 मामलों के साथ दूसरे और बलूचिस्तान 9 मामले के साथ तीसरे एवं पंजाब 6 मामले के साथ चौथे नंबर पर हैं। पाकिस्तान उन तीन देशों में एक है जहां पोलिया अब भी नजर आता है। अन्य दो देश अफगानिस्तन और नाईजीरिया हैं।

 

प्रमुख खबरें

Himachal Pradesh में भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री शाह शामिल

Yamuna Expressway पर एक-दूसरे से टकराए चार वाहन, एक की मौत, दो घायल

Delhi का न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Andhra Pradesh: पालनाडु जिले में बस में आग लगने से छह लोगों की मौत