Bengaluru के पास Vande Bharat ट्रेन की चपेट में आने से दो नर्सिंग छात्राओं की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2025

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से नर्सिंग प्रथम वर्ष की दो छात्राओं की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छात्राओं की पहचान केरल निवासी स्टर्लिन एलिजा शाजी (19) और जस्टिन जोसेफ (20) के रूप में हुई है और वे यहां शहर के एक निजी संस्थान में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार दोपहर करीब दो बजकर 35 मिनट की है जब दोनों चिक्काबनवारा रेलवे स्टेशन के पास कथित तौर पर पटरियां पार कर पास में स्थित अपने ‘पेइंग गेस्ट’ जा रही थीं।

पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु से बेलगावी जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव पटरियों पर क्षत-विक्षत हालत में मिले।

रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों की मौत दुर्घटनावश हुई या यह आत्महत्या का मामला है। अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु ग्रामीण रेलवे पुलिस थाने में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई